अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए इरफान जामियावाला , लोगों ने दी बधाई
अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए इरफान जामियावाला , लोगों ने दी बधाई।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार, वैशाली
हाजीपुर( वैशाली ) जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत सिंघाड़ा गांव निवासी इरफान जामिया वाला को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने के बाद ग्रामीणों ने अपने कलाकार को हृदय से बधाई दी है। बताते चले की मुंबई के मेयर हाल में एक अंतरराष्ट्रीय अवार्ड सम्मान रखा गया जो कला,समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छे काम करने वाले प्रसिद्ध लोगों को दिया गया। जिसमें महुआ के लेखक को अंतरराष्ट्रीय कला और हुमंन् राइट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा के रहने वाले इरफान मोहम्मद इरफान उर्फ इरफान जामियावाला को अंतर राष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया है। यह बिहार के पहले निर्देशक लेखक और समाज सेवक है । इस पुरस्कार के बाद इरफान जामिया वाला के गांव के लोग व परिजन काफी खुशी का इजहार करते हुए तहे दिल से बधाई दी।
मोहम्मद इरफान फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं और अपने बेहतर प्रदर्शन के बदौलत आज कला और समाज सेवा के क्षेत्र में सबसे सम्मानजनक पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं ।