72वां स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप मोइनुल हक मेमोरियल फुटबॉल कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है।
बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में 72वां स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप मोइनुल हक मेमोरियल फुटबॉल कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन शुक्ला सभागार, हाजीपुर में किया गया। मीडिया कर्मियों का संबोधित करते हुए वैशाली जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव रविंद्र सिंह एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि चैंपियनशिप हेतु ट्रायल कैंप का आयोजन कन्हौली खेल मैदान में 27 से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसमें 200 से अधिक खिलाड़ी के भाग लेने की संभावना है । ट्रायल के पश्चात वैशाली टीम का चयन किया जाएगा । जिसका मैच 6 से 10 जनवरी तक पूर्वी चंपारण के अरेराज में आयोजित चैंपियनशिप में होना है। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेवारी स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान को दी गई है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संस्था लगातार प्रयास कर रही है कि वैशाली जिले एवं बिहार के अंदर खेल की प्रतिभा को आगे बढ़ाया जाए। जिस कड़ी में ट्रायल कैंप का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि ट्रायल कैंप को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जोड़ा गया है। ताकि खिलाड़ियों के बीच बाल विवाह मुक्त भारत के मैसेज को व्यापक रूप से प्रचारित किया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी पवन सिंह, धीरज कुमार , अरविंद माझी, मनजीत कुमार साह, राजेश सिंह, शमशेर कुमार , ऋषि रंजन , सुनील कुमार , पोलक कुमार ने अपनी बातों को रखा तथा ट्रायल कैंप के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।