लायंस क्लब पाटलिपुत्र सेन्ट्रलियन 322 E के तरफ से 98 जैकेट एवं 03 गीजर वृद्ध बुजुर्गों के सेवार्थ सहयोग किया गया,
1 min readआज दिनाँक 21 दिसम्बर 2024 को वृद्धाश्रम सहारा गुलजारबाग पटना परिसर में लायंस क्लब पाटलिपुत्र सेन्ट्रलियन 322 E के तरफ से 98 जैकेट एवं 03 गीजर वृद्ध बुजुर्गों के सेवार्थ सहयोग किया गया, जिसमें पाटलिपुत्र सेन्ट्रलियन के डायरेक्टर श्री अजय कुमार ठाकुर द्वारा दो गीजर और एक गीजर के साथ दोपहर के भोजन की व्यवस्था सेवानिवृत न्याय मूर्ति श्री विनोद कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में श्री सिन्हा के स्वर्गीय पिता जी डॉ एम पी सिन्हा को परिवार एवं लायंस क्लब के साथ साथ वृद्धाश्रम के माननीय सदस्यों एवं रह रहे वृद्ध जनों के द्वारा श्राद्धाअंजली अर्पित किया गया. इस अवसर पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के द्वारा गीत संगीत भजन, एवं पेंटिंग का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया
इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष सत्यदेव कुमार सचिव प्रभास रंजन ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष श्री डॉ. एस के रावत लायंस सदस्य संजय प्रिया, विश्वनाथ प्रसाद सिन्हा एवं 322 E के वरीय सदस्य भूतपूर्व जिला पाल मधु सूदन कुमार, श्रीमती नंदा गर्ग तथा वरीय लायन सदस्य बबीता सिन्हा उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यावाद ज्ञापन वृद्धाश्रम के अधीक्षक दीपक कुमार सेन के द्वारा किया गया साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वृद्धाश्रम सहारा पटना के रंजन कुमार मंडल, लालकांत पासवान, रामनारायण पासवान, चंदन कुमार, कुंदन कुमार की भूमिका रही.