एक्सरे अल्ट्रासाउंड सहित बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग, मांगें पूरी नहीं होने पर होगा अनिश्चितकालीन अनशन.
1 min readवैशाली देसरी,एक्सरे अल्ट्रासाउंड सहित बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग, मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी, दस दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर होगा अनिश्चितकालीन अनशन.
देसरी,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसरी के उद्घाटन होने के बाद भी एक्सरे अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधा नही मिलने पर देसरी प्रखंड परिवर्तन संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसरी में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग एक बार फिर प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसरी से देसरी प्रखंड परिवर्तन संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने किया है। मोर्चा के सचिव सचिव रंजीत पंडित, सह सचिव रत्नेश कुमार सिंह, उपप्रमुख देसरी अजीत राय, पंचायत समिति सदस्य अरुण सहनी, राकेश कुमार सिंह, संजीव यादव एवं सोहन कुमार ने के द्वारा प्रभारी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि देसरी के नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन तो कर दिया गया लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मानक के अनुरूप एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, डॉक्टर, पारामेडिकल स्टाफ सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बुनियादी साधनों को पूरा नहीं किया जा सका है।
इस अस्पताल के खस्ताहाल स्थिति की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी की गई है। मोर्चा के सचिव रंजीत पंडित एवं विजय कुमार यादव ने कहा है कि नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में सीएचसी का पूर्णरूपेण संचालन हेतु इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के अनुरूप स्वास्थ्य सेवा बहाल करने का कार्यकारी आदेश जारी करने एवं एक्सरे अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी मुख्यमंत्री से की गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने इस मामले को स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भेज दिया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही होने के कारण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। दस दिनों में कोई कार्रवाई नहीं होने पर जनवरी के पहले सप्ताह में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने की चेतावनी भी उन्होंने सरकार को दिया है।
संवाददाता अभिजीत कुमार देसरी वैशाली