December 21, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय मीनापुर राई में संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत हाजीपुर के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय मीनापुर राई में संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के तत्वावधान में स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा विद्यालय में चित्रकला, निबंध लेखन, और स्लोगन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार शर्मा ने की।चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए राधेश्याम पंडित को चुना गया, वहीं द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से सुप्रिया और सोनाली रहीं, तृतीय स्थान के लिए सिमरन कुमारी को चुना गया । निबंध लेखन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए कोमल शर्मा,निकिता रानी औररौशनी कुमारी चुनी गई।स्लोगन प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी प्रथम,सुमन कुमारी द्वितीय और तृतीय स्थान अनीमा रानी ने प्राप्त किया।इस दौरान जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के निदेशक सह स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला ने बताया कि हम सभी का उद्देश्य है कि समाज के अंदर से बाल विवाह जैसे कुरीतियों को खत्म किया जाए और बच्चे को पढ़ने लिखने का मौका देकर देश के प्रगति में अपना योगदान देने का अवसर प्रदान किया जाए। प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को बाल विवाह से होने वाले कुप्रभावों और बाल विवाह मुक्त जिला बनाने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों के लोग पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन के कार्यक्रम प्रबंधक प्रियंका , महिला विकास निगम की कार्यक्रम प्रबंधक ज्यूरेखा , महिला हेल्पलाइन के कार्तिक कुमार ने बच्चों को बाल विवाह से संबंधित कानून के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि आप सभी कहीं भी अगल बाल विवाह हो रहा हो तो इसका विरोध करें तथा समाज को जागरूक करें। कार्यक्रम में अधिकार मित्र संतोष कुमार,अमरेश कुमार, राजू और गुड्डू कुमार ने अपना योगदान दिया और बच्चों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.