मुस्लिम मुसाफिरखाना , कंपनी बाग,सुतापट्टी का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।
1 min readमुस्लिम मुसाफिरखाना , कंपनी बाग,सुतापट्टी का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।
रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, बिहार
मुस्लिम मुसाफिरखाना , कंपनी बाग,सुतापट्टी का सौंदरीकरण और जीर्णोद्धार का काम मुकम्मल होने के बाद विधिवत रूप से उद्घाटन किया गाया । उद्घाटन बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुजफ्फरपुर इकाई के जिला सुन्नी औकाफ़ कमिटी के अध्यक्ष जनाब एहताशाम हुसैन , मुस्लिम मुसाफिरखाना के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जनाब आफताब आलम,सचिव शब्बीर अहमद एवं सदस्य मोहम्मद इश्तेयाक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । मुफ्ती मोहम्मद असादुल्लाह ने मुसाफिरखाना के तरक्की और बेहतर भविष्य के लिए सामूहिक दुआ किया । इस मौके पर जिला सुन्नी औकफ कमिटी के अध्यक्ष एहतेशाम हुसैन ने कहा कि जिला औकाफ कमिटी के जेरे निगरानी मुसाफिरखाना के प्रबंध कमिटी के सभी सदस्य पूरे मेहनत और मजबूत इरादे से खस्ताहाल पड़े इस मुसाफिरखाना को नया पहचान दिया है जो हमारे लिए खुशी का मुकाम है , हमलोगों ने फिक्रमंद, सक्रिय एवं सक्षम लोगो के प्रबंध कमिटी को मंजूरी दी है जो साबित हो गया है ।
प्रबंध कमिटी के सदर आफताब आलम और सचिव शब्बीर अहमद ने आए मेहमानों का स्वागत किया और कहा कि अतिथियों द्वारा उत्साहवर्धन से अब प्रबंध कमिटी के सभी सदस्यगण और अधिक उत्साह के साथ मुसाफिरखाना के सेवा में तत्पर रहेंगे । प्रबंध कमिटी के कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद इश्तेयाक ने कहा कि दूसरे राज्यों के कराबोरी एवं आम मुसाफिरों / यात्रियों के ठहरने के सभी सुविधाओं को ध्यान में रख कर किया गया यह बदलाव है , बदलते दौर में रिनोवेशन और आधुनिक साज – सज्जा वक्त की मांग है। उन्होंने कहा कि मुसाफिरों को सस्ते और मुनासिब कीमत पर मानव कल्याणार्थ एवं सेवा भाव के तहत स्थापित ये मुसाफिरखाना जिला मुजफ्फरपुर में आज के समय की जरूरत है । कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट रिजवान एजाजी एवं परवेज अख्तर ने कहा कि प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के फिक्र और मजबूत अज़म के बदौलत मुसाफिरखाना का ये नया लुक एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रखरखाव मुमकिन हो पाया है। मौके पर सदस्य यूसुफ आजाद सहित इलाके के कारोबारी में शमशुल हक,महबूब आलम , सादाब अहमद, ओबैस,इकबाल जमानी,अशरफ अंसारी दर्जनों लोग मौजूद थे ।