पिछले चौबीस घंटे से अधिक समय से बिदुपुर विद्युत आपूर्ति बंद
हाजीपुर। ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर जाने से पिछले चौबीस घंटे से अधिक समय से बिदुपुर विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत सहदुल्लहपुर धोबौली पंचायत वार्ड 11 बसंतपुर ककरहटा महादलित बस्ती में विद्युत आपूर्ति बंद होने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह ने विद्युत कार्यपालक अभियंता हाजीपुर से महादलित बस्ती में विद्युत आपूर्ति बहाल कराने का आग्रह किया जिसपर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन कार्यपालक अभियंता ने दिया है।श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति करने की दिशा में कार्य करते हुए घर घर में विकास की रौशनी पहुंचाईं है लेकिन कुछ पदाधिकारी टाल मटोल की नीति अपना कर आम लोगों को परेशान करते हैं जिसकी सूची बनाकर विभागीय मंत्री को दी जाएगी।