पदस्थापित अंचल नाजिर का सोमवार की दोपहर में आकस्मिक निधन हो गयी
गौरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
गोरौल अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल नाजिर का सोमवार की दोपहर में आकस्मिक निधन हो गयी. परिजनों ने बताया कि नाजिर रवि रंजन कुमार का निधन ब्रेन हेमरेज होने के कारण हुई है.
नाजिर के निधन की खबर सुनते ही लोग स्तब्ध रह गए. शोक व्यक्त करते हुए विधायक सिद्धार्थ पटेल, प्रमुख मुन्ना , कुमार, चितरंजन गगन , उप प्रमुख रोहित कुमार, राजद नेत्री डॉ .प्रो कुमारी राजमणि, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, जानकी देवी,सिमा कुमारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गौरौल अंचल कार्यालय में स्वर्गीय रविरंजन एक ऐसे कर्मी थे जो जनप्रतिनिधि के साथ साथ आम लोगो से भी बड़े सम्मान से बात करते थे. काफी अनुभवी एवं मृदुभाषी थे. सभी का सम्मान करते थे. नाजिर के निधन पर प्रखंड सह अंचलकार्यालय में एक शोक सभा का आयोजित किया गया जिसमे बीडीओ उदय कुमार ,सीओ अंशु कुमार अंचल कर्मी पंकज कुमार, केशव कुमार पांडेय, लक्ष्मण कुमार, राजु कुमार, अनवारूल हक, इत्तेफाक आलम,मनीष कुमार, दीपू कुमार,राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार,अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार, पुष्पा कुमारी , दिलीप कुमार,गणेश पासवान,अशोक कुमार , गुडडु कुमार सहित दर्जनों लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्राथर्ना किया.