बच्चों के बीच चित्रकला और सिगिंग पर प्रतियोगिता आयोजित कराया गया
बच्चों के बीच चित्रकला और सिगिंग पर प्रतियोगिता आयोजित कराया गया
:
मुजफ्फरपुर जिला के कांटी प्रखंड स्थित सादातपुर में समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के अंतर्गत संचालित परियोजना लीडरशिप नेक्स्ट प्रोग्राम के सहयोग से जिला स्तरीय और कलस्टर स्तरीय एकता सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के बच्चों के बीच चित्रकला और सिगिंग पर प्रतियोगिता आयोजित कराया गया
जिसमें सर्वाइवर बच्चों ने बढ़ चढ़कर पेंटिंग किए और गाना गाकर अपने कला को प्रदर्शित कर साबित किए किबच्चों उनके अंदर भी टैलेंट कूट कूट कर भरा है, सर्वाइवर ऋतिक कुमार ने शिक्षा पर गीत गाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया, इसके अलावा मो अकबर, निखिल कुमार, इम्तियाज, गौरव, सतीश, सलमान, कादिर, पवन, मनोहर आदि ने भी गीत गए और पेंटिंग किए! इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता एहसान आलम, जीविका से प्रेमा देवी, शिक्षक नीरज कुमार ने सहयोग किए!