जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ/ नसीम रब्बानी
1 min readजिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ/ नसीम रब्बानी
– बच्चों को ओआरएस का पैकेट देकर उसे पिलाने के तरीकों की दी गई जानकारी
– आशा कार्यकर्ताओं को घर घर घूमकर लोगों को जागरूक करने का दिया गया निर्देश
मोतिहारी 15 जुलाई।
गुरुवार को हरसिद्धि स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार द्वारा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया l प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि 15 से 29 जुलाई तक दस्त नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में डायरिया नियंत्रण के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर ओआरएस का पैकेट एवं जिंक टैबलेट उपलब्ध करायी जायेगी। सामान्य बच्चों को एक-एक ओआरएस का पैकेट एवं जिंक टैबलेट दी जायेगी । डायरिया से ग्रस्त बच्चों को प्रति बच्चाा पांच पैकेट ओआरएस एवं 14 जिंक का टैबलेट दिया जाना है। 2 से 6 महीने तक के बच्चों को आधा गोली जिंक तथा 6 माह से 05 वर्ष के बच्चों को एक गोली जिंक दी जायेगी। डायरिया से संबंधित मरीज होने पर वहॉ दवा देने की प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी।
– छोटे बच्चों को स्तनपान कराने की सलाह :
प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि नवजात शिशुओं को स्तनपान डायरिया, बरसात संबंधित कई बीमारियों से सुरक्षित रखता है। इसलिए सभी माताओं को
छोटे बच्चों को स्तनपान की सलाह दी जा रही है ।
– ओआरएस व जिंक की गोली का करना है वितरण:
आशा एवं आंगनबाडी सेविका/सहायिका के द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को डायरिया नियंत्रण को ओआरएस एवं जिंक टैबलेट का वितरण किया जायेगा। डायरिया से ग्रस्त बच्चों को प्रति बच्चा पांच पैकेट ओआरएस एवं 14 जिंक का टैबलेट दिया जाना है। 2 से 6 महीने तक के बच्चों को आधा गोली जिंक तथा 6 माह से 05 वर्ष के बच्चों को एक गोली जिंक दी जायेगी। डायरिया से संबंधित मरीज होने पर वहॉ दवा देने की प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी। छोटे बच्चों को स्तनपान की सलाह दी जायेगी। आशा एवं आंगनबाडी सेविका/सहायिका के द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को डायरिया नियंत्रण को हेतु ओआरएस एवं जिंक टैबलेट का वितरण किया जायेगा ।
– प्रतिदिन की रिपोर्ट बताना है जरूरी :
इस कार्यक्रम में आशा को घर घर घूमकर 0 – 5 वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस का पैकेट देकर उसे डोज़ पिलाने के तरीकों को बताने की जानकारी दी गई एवं प्रतिदिन ससमय रिपोर्ट करने की बात बताई गई।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला केयर प्रतिनिधि सुरैया खान, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मराज, केयर प्रखंड प्रबंधक विक्रांत कुमार , लेखापाल पवन कुमार झा , प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रमोद बैठा, मूल्यांकन सहायक बबलू कुमार, विनय कुमार, जन्मेजय कुमार, केयर के राजन कुमार, अमित कुमार, एएनएम उम्दा कुमारी, राजपति कुमारी, प्रिया पायल, सबिता कुमारी एवम् आशा फैसिलिटेटर के साथ आशा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे l