अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संस्थान, बिहार के द्वारा बेंगलुरु के शोभा ड्रीम एकर में समाज सेवी श्री रवीन्द्र कुमार कौल एवं श्रीमती रीता कौल सम्मानित
1 min readअखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संस्थान, बिहार के द्वारा बेंगलुरु के शोभा ड्रीम एकर में समाज सेवी श्री रवीन्द्र कुमार कौल एवं श्रीमती रीता कौल सम्मानित
ई0नीरव नीशिथ एवं ई0 प्रीति प्रकाश के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने दिल्ली से आए l. इनके
विचार, भाव भंगिमा ,सामाजिक व्यक्तित्व एवं गम्भीर मिलनसारिता से प्रभावित होकर अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संस्थान, बिहार के
मुख्य संरक्षक सह भाजपा बिहार शिक्षा प्रकोष्ठ के रवीन्द्र कुमार रतन ने उन दोनो की प्रसंशा करते हुए अंग
वस्त्र से सम्मानित किया तथा उनके
सुखी,स्वस्थ्य एवं लम्बी आयु की शुभ कामना प्रकट की ।
इस सम्मानित समारोह में अमेरिका से पधारे, पिउष प्रकाश,श्रीमती परिणीता देवी ,नीरव नीशिथ,प्रीति
प्रकाश ,श्री मती सरोज वाला सहाय,
अव्यान श्रीवास्तव तथा सुषमा रानी आदि ने श्री रवींद्र कुमार कौल एवं
श्री मती रीता कौल के व्यक्तित्व और
कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन कथा को आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया l
अपने सम्मान समारोह में अपना विचार प्रकट करते हुए उन्होंने अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी
संस्थान के संयोजक रवीन्द्र कुमार रतन के प्रति आभार प्रकट करते हुए
कहा कि सम्मान पाना बड़ी बात नहीं है,अपितु सम्मान के अनुकूल अपने
ढालना बड़ी बात है।आप सबों के प्रति आभार और बधाई।