July 15, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

मेगा टीकाकरण अभियान: तरियानी प्रखंड क्षेत्र में टीका अभियान, 41 टीमें लगाई गई/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

मेगा टीकाकरण अभियान: तरियानी प्रखंड क्षेत्र में टीका अभियान, 41 टीमें लगाई गई/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

जिले में शत प्रतिशत लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है
– टीकाकरण के लिए लोगों में उत्साह,केन्द्रों पर भीड़


शिवहर, 15 जुलाई।
तरियानी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को मेगा कैम्प के दूसरे चरण में लोगों को टीका लगाया गया। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 41 टीम लगाई गई। 12-13 जुलाई को भी तरियानी प्रखंड के आठ पंचायतों में अभियान चलाया गया था, जबकि 15-17 जुलाई को बाकी के पंचायतों में टीकाकरण किया जाएगा। गुरुवार को छतौनी, सोनवर्षा, विशम्भरपुर, शरीफनगर, वृंदावन पंचायत में विशेष कैम्प आयोजित कर टीकाकरण किया गया। सिविल सर्जन डॉ राजदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान को तेज गति से चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला से प्रखंड स्तर पर मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा। जिससे शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इस दौरान जिले में शत प्रतिशत लोगों टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार विभिन्न टीकाकरण सत्र स्थल का निरीक्षण करते रहे। इस दौरान आम लोगों से अपील किया कि वे कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण जरूर कराएं। इस दौरान मैनेजर दीपनारायण कुमार, लेख प्रबंधक सह कोविड 19 पर्यवेक्षक राजीव कुमार चौबे उपस्थित रहे।

टीकाकरण के लिए लोगों में उत्साह

कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए अब लोग स्वयं पहुंच रहे हैं। उन्हें जागरूक करने के शासन और प्रशासन के प्रयास सफल हो रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि कोरोना टीकाकरण कराने को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये जा रहे प्रयास का असर भी दिखने लगा है। अब ज्यादा संख्या में लोग टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवा रहे है। पंचायत स्तर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, कर्मियों एवं जीविका दीदियों के साथ-साथ शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे सम्मिलित प्रयास से टीकाकरण में अब गति आ गई है। लोगों में टीकाकरण के प्रति जो संशय था, वह खत्म हो गया है।

वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी जरूरी

सिविल सर्जन डॉ आरपी सिंह ने कहा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी जरूरी है। कोरोना की तीसरी लहर न आए इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। अपने हाथ को बार-बार साबुन से धोएं। अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का भी उपयोग करें। दो गज की शारीरिक दूरी हर हाल में बनाकर रखें। बिना किसी ठोस वजह के घर से बाहर न निकलें। साफ-सफाई का भी रखें ख्याल। पौष्टिक एवं सुपाच्य भोजन लें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.