मुजफ्फरपुर जिले में कालाजार से मुक्ति को कीटनाशक के द्वितीय चक्र का छिड़काव शुरू / रिपोर्ट,नसीम रब्बानी
मुजफ्फरपुर जिले में कालाजार से मुक्ति को कीटनाशक के द्वितीय चक्र का छिड़काव शुरू / रिपोर्ट,नसीम रब्बानी
– पारु के 59 गांव होंगे लाभांवित
– विधायक ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरपुर, 15 जुलाई।
कालाजार को जड़ से समाप्त करने के लिए गुरुवार को कीटनाशक छिडकाव द्वितीय चक्र की शुरुआत हुई। जिसका शुभारंभ आनंदपुर खरौनी में साहेबगंज के विधायक डॉ राजू कुमार सिंह व सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कालाजार के दूसरे चक्र में पारु प्रखंड के 59 राजस्व ग्रामों में 66 दिनों तक सिंथेटिक पायरेथॉयराइड का छिड़काव होगा।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि जहां दिवालों पर छह फुट तक दवाओं का छिड़काव होता था अब वह पूरी दिवाल पर होगा सिर्फ छत को छोड़कर। जिले के डीसीएम और बीसीएम को यह निर्देश दिया गया है कि आशा से वह छिड़काव पूर्व की सूचना देंगे। छिड़काव के लिए दलों का गठन किया गया है। एक दल में एक सीनियर फील्ड वर्कर और 5 फील्ड वर्कर रहेंगे। इसके लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है और विशेष प्रिंटेड रजिस्टर में इसका लेखा जोखा भी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा रखा जायेगा । एसीएमओ डॉ सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के पर्यवेक्षण को जिला, प्रखण्ड एवं सामुदायिक स्तर पर दायित्वों का निर्धारण किया गया है । प्रखण्ड स्तर पर सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा पर्यवेक्षण को आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को तथा जीविका द्वारा जागरूकता अभियान चला कर इस चक्र को सफल बनाया जाएगा।
सरकारी प्रयास को सराहा
विधायक राजू सिंह ने सरकार के इस प्रयास को काफी सराहा और कहा कि यह प्रखंड कालाजार से सबसे प्रभावित प्रखंड है। ऐसे में इस चक्र की यहां से शुरुआत काफी जागरूकता भरा कदम है। इसमें जनता को भी छिड़काव दल को साथ देना होगा। वहीं डॉ सतीश कुमार ने कहा कि प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर इसके लिए परिवारों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आशा पहले से ही उन अपने क्षेत्र में लोगों को बताएगी कि अमुक दिन उनके यहां यह छिड़काव होगा।
इस वर्ष 70 मरीज
वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अभी जिले में लगातार कालाजार मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। 2018 में विभिन्न प्रखंडों में 457 केस प्राप्त हुए जबकि 2019 में 281, 2020 में 182, 2021 में अभी तक 70 मरीज मिले हैं। जिसमें वीआइ,पीकेडीएल और को इंफेक्शन के भी मरीज शामिल हैं। मौके पर भीबीडीसी पुरुषोत्तम कुमार, केयर डीपीओ राकेश कुमार, बीएचएम अमन कुमार, बीएएम मुकेश कुमार, भीबीडीएस संजय कुमार, बीएम अमित कुमार, बीसीएम संतोषी कुमारी, केयर बीसी अभय कुमार सहित छ़िड़काव दल के सभी लोग मौजूद थे।