December 10, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

तिरहुत स्नातक क्षेत्र पर 22 वर्षों तक जदयू के कब्जा को निर्दलीय बंशीधर ब्रजवासी ने जीत का झंडा गाड़ा ।

तिरहुत स्नातक क्षेत्र पर 22 वर्षों तक जदयू के कब्जा को निर्दलीय बंशीधर ब्रजवासी ने जीत का झंडा गाड़ा ।

हाजीपुर (वैशाली) तिरहुत स्नातक उपचुनाव में मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है । बड़ा ही उलट फेर देखने को मिला। दशकों से बिहार में शासन कर रही राजद एवं जदयू की गठबंधन चारों खाने चित हो गई, वही शिक्षक से बर्खास्त शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी सबको पीछे छोड़ते हुए तिरहुत स्नातक क्षेत्र पर कब्जा जमाया ।नई पार्टी जन सुराज ने भी अपना दम खम दिखाते हुए डॉ विनायक गौतम ने उपविजेता की भूमिका निभाई। जबकि राजद उम्मीदवार गोपी किशन तीसरे जबकि जद यू उम्मीदवार अभिषेक झा चौथे स्थान पर चले गए ।जीत के बाद बंशीधर ब्रजवासी ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत शिक्षकों, पत्रकारों ,बुद्धिजीवियों की जीत है ,जिन्होंने बिहार की तानाशाही सरकार को एक जोरदार तमाचा मारा है। यह सरकार निरंकुश हो गई, जिसमें लोगों को अपनी बात कहने का भी अधिकार नहीं है। प्रशांत किशोर के जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉ विनायक गौतम ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगे की रणनीति तय करने की बात कही।बताते चले कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी विजयी रहे। जन सुराज के उम्मीदवार डा. विनायक गौतम को 11 हजार से अधिक वोटों से हराया। 22 वर्षों बाद तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नया चेहरा एमएलसी बना। राजद उम्मीदवार तीसरे और जदयू चौथे नंबर पर रहे। जदयू ने यह सीट गंवा दी।
सोमवार को शुरू हुई वोटों की गिनती देर शाम खत्म हुई। अंतिम राउंड में जन सुराज के उम्मीदवार डा. विनायक गौतम एलिमिनेट हुए। ब्रजवासी को 27774 वोट मिले। डा. गौतम को 16829 वोट मिले। बंशीधर ब्रजवासी के जीत पर शिक्षक संघ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

रिपोर्ट :सुधीर मालाकार, वैशाली बिहार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.