जिला स्तरीय एकता सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के बच्चों ने अपनी मासिक बैठक किए
1 min readजिला स्तरीय एकता सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के बच्चों ने अपनी मासिक बैठक किए
मुजफ्फरपुर जिला के कांटी प्रखंड के सदातपुर में समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के अंतर्गत संचालित परियोजना लीडरशिप नेक्स्ट प्रोग्राम के सहयोग से जिला स्तरीय एकता सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के बच्चों ने अपनी मासिक बैठक किए, जिसमें सर्वाइवर बच्चों ने अपने मुद्दे अनुसूचित टोला में स्ट्रीट लाइट को GPDP योजना में शामिल करा कर लगवाने हेतु मुखिया को चिट्ठी लिखे, साथ ही साथ वार्ड में बने सामुदायिक भवन को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु आवेदन तैयार कर मुखिया को दिए! आज के बैठक में एकता ग्रुप के अध्यक्ष निखिल कुमार सचिव गौरव कुमार सचेतक मनोहर कुमार उपसचिव मो. अकबर के साथ पवन, कृष्णा, सलमान, मेराज और संस्था के कार्यकर्ता एहसान आलम उपस्थित रहे!