तिरहुत सनातन चुनाव में जंसुराज मतदाता में दिखे जोश आदिल शाहपुरी
1 min readतिरहुत सनातन चुनाव में जंसुराज मतदाता में दिखे जोश
आदिल शाहपुरी
वैशाली:- तिरहुत सनातन चुनाव में चेहरा कलां प्रखंड अंतर्गत जंसुराज कार्यकर्ता मुन्ना मुखिया छपरा , सरपंच लालदेव भक्त मथना , पूर्व समिति सदस्य अखिलेश कुमार चपैठ , जंसुराज प्रखंड अध्यक्ष सुनील शर्मा , आजाद हुसैन, मोहम्मद कैश , जिला पार्षद चेहरा कलां मनोज यादव फतहपुर, जंसुराज प्रखंड संयोजक मंजेश कुमार यादव, के अलावा तमाम राजनीतिक कार्यकर्ता एवं मतदाता
में दिखे जोश जहां और खुब जम कर अपने मताधिकार प्रयोग किया इस अवसर पर जैन स्वराज के वरिष्ठ नेता श्री मुन्ना मुखिया एवं लालदेव भगत एवं मनोज यादव ने सामूहिक रूप से कहा कि डॉ विनायक गौतम शिक्षित परिवार से आते हैं जो शिक्षा जगत में एक प्रकाश फिर से लाना चाहते हैं और शिक्षा विभाग में आए कमी को दूर किया जाएगा इन्होंने ने यह भी कहा कि श्री गौतम के नाना दादा एक अच्छे पद पर थे जहां से उन्होंने अपने जगत में भरपूर काम किए श्री गौतम उनके सपनों को साकार करने के लिए मैदान में आए हैं इन्होंने ने यह भी कहा कि श्री गौतम की जीत सुनिश्चित है ।
फोटो एवं विडियो संलग्न है