नई नवेली दुल्हन पहले मतदान किया फिर ससुराल के लिए विदा हुई।
1 min readनई नवेली दुल्हन पहले मतदान किया फिर ससुराल के लिए विदा हुई।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
हाजीपुर (वैशाली) तिरहुत स्नातक उप चुनाव जहां शांति पूर्ण सम्पन्न हो गई।वही जिले के चेहरा कला प्रखंड के एक बूथ पर प्रशासन से लेकर उपस्थित सभी को लोगों को आश्चर्य व खुशी तब हुई, जब एक नई नवेली दुल्हन अपने विवाह के जोड़े में मतदान करने पहुंची । मतदान कराने में प्रशासन के लोगों ने सहयोग किया ।मतदान के बाद दुल्हन ने खुशी जाहिर करते हुए बोली बिहार में परिवर्तन की लहर लाने के लिए पढ़े लिखे युवाओं को जन सुराज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा ,तभी जनता का सुंदर राज कायम होगा।
बताते चलें कि चेहरा कला प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर डुमरिया गांव के महेश ठाकुर की बेटी की बारात देसरी प्रखंड क्षेत्र के भीखनपुरा से कल रात आई थी ।धूम धाम से विवाह संपन्न हुआ ,उसके बाद नव नवेली दुल्हन की विदाई की बात हुई तो दुल्हन ने आग्रह किया कि पहले बिहार हित में मतदान करने की आदेश दी जाए फिर मैं ससुराल जाऊंगी ।सभी ने इसकी स्वीकृति दी और दुल्हन पहले मतदान किया फिर ससुराल के लिए विदा हुई।इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।