मोतीपुर बाईपास सड़क निर्माण की मांग को लेकर 7 दिसंबर को प्रदर्शन-सभा
1 min readमोतीपुर बाईपास सड़क निर्माण की मांग को लेकर 7 दिसंबर को प्रदर्शन-सभा
*भाकपा माले ने चलाया जनसंपर्क अभियान*
*सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीन को उजाड़ने की साज़िश बंद हो, बसे को पर्चा-आवास दो-सुरेंद्र*
ताजपुर,समस्तीपुर
5 दिसंबर 2024
मोतीपुर बाईपास सड़क, दरगाह रोड, बहेलिया टोला रोड, योगियामठ रोड समेत नगर- प्रखंड के तमाम जर्जर सड़कों का निर्माण करने की मांग को लेकर 7 दिसंबर को रामदयाल चौक पर आहूत चेतावनी प्रदर्शन की सफलता को लेकर बृहस्पतिवार को भाकपा माले ने प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं के खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रों में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान।
इस दौरान विभिन्न नुक्कड़ों पर लोगों को संबोधित करते हुए नेताद्वय ने कहा कि नगर-प्रखंड के कई सड़कें पूरी तरह जर्जर हैं। मोतीपुर बाईपास सड़क हो, बहेलिया टोला सड़क हो, दरगाह रोड हो या फिर योगियामठ रोड हो, सवारी गाड़ी को कौन कहे पैदल भी चलना भी मुश्किल है। कई बार संबंधित अधिकारियों को पत्र देकर, प्रतिनिधिमंडल मिलकर जर्जर सड़कों को बनाने की मांग की गई लेकिन अधिकारी कान में तेल डाले सोये रहे। संबंधित एमपी, एमएलए भी सड़क निर्माण की दिशा में कदम नहीं उठा सके। ऐसी स्थिति में भाकपा माले सड़क निर्माण की मांग को लेकर 7 दिसंबर को 11 बजे से रामदयाल चौक पर चेतावनी प्रदर्शन-सभा किया जाएगा। माले नेताओं ने ताजपुर वासियों से भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।
खेग्रामस के प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीनों को उजारने की साज़िश बंद हो एवं बसे सभी परिवारों को पर्चा एवं आवास उपलब्ध कराएं सरकार।