शिक्षक का शव गांव आते ही परिजनों में मचा कोहराम
1 min readशिक्षक का शव गांव आते ही परिजनों में मचा कोहराम
महुआ। रेणु सिंह
स्कूल जाने के क्रम में नीलगाय से टकराकर बाइक सवार शिक्षक की हुई मौत के बाद सोमवार की देर शाम शव परई गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक का अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भी उमड़ पड़ी। घटना को लेकर मंगलवार को मृतक के परिजनों और बस्ती में सन्नाटा छाया था।
मालूम हो कि महुआ के रसूलपुर मुबारक वार्ड संख्या 2 परई निवासी नियोजित शिक्षक अमरेंद्र कुमार उर्फ हरेंद्र पासवान सोमवार को बालिगांव के गांव में स्कूल जा रहे थे। इस बीच स्कूल जाने के क्रम में पूर्वाहन 9 बजे सड़क पार कर रहे नीलगाय से हुई बाइक की टक्कर में उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही घर लाया गया, परिजनों में चीख पुकार मच गई। वही उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। घटना से पिता भागीरथ दास, मां सिरदवा देवी, बड़ा भाई बिगन पासवान, छोटा भाई राजेंद्र पासवान, बहन सविता कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था। उन्हें लोग ढांढस बंधा रहे थे। बताया गया कि हरेंद्र पासवान की शादी कई वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी में बिगाड़ हो गया था। मां सिरदवा देवी का पर टूटे होने के कारण वह बेड पर ही पुत्र शोक में पड़ी थी। घटना को लेकर बस्ती के लोगों ने दो वक्त चूल्हे नहीं जलाए।