राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद का देश हमेशा ऋणी रहेगा
1 min readराष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद का देश हमेशा ऋणी रहेगा
: डॉ अजीत कुमार । रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली)देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति महान स्वतंत्रता सेनानी थे । जो आजीवन राष्ट्रपति रहने के बावजूद भी सादा जीवन उच्च विचार सिद्धांत के पुजारी रहे । राष्ट्र पुनर्निर्माण में राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की अहम योगदान का
देश हमेशा ऋणी रहेगा। डॉ राजेंद्र प्रसाद देश को स्वाधीन करने के लिए सतत संघर्षशीलता के साथ-साथ भारत की वैधानिक परंपराओं के निर्माणकर्ता थे। राष्ट्रपति के तौर पर उन्होंने कभी संवैधानिक अधिकारों में प्रधानमंत्री या अन्य किसी नेता को दखलअंदाजी करने का मौका नहीं दिया और हमेशा स्वतंत्र रूप से कार्य करते रहे।उक्त बातें प्रो (डॉ) अजीत कुमार ने आज भारत रत्न देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के 140 वीं जयंती समारोह के संबोधन में कहा।
अमर शहीद खुदीराम बोस एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह स्वामी विवेकानंद सामाजिक सामाजिक शोध संस्थान बिहार के तत्वाधान में गंडक पुल रोड जोहरी बाजार हाजीपुर में धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ अजीत कुमार ने की जबकि संचालन मुकेश कुमार सिंह शिक्षक ने किया।
प्रो डॉ अजीत कुमार एवं मुकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से डॉ राजेंद्र प्रसाद के तेलिया चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार सिंह शिक्षक ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद को 1962 में अपने राजनीतिक और सामाजिक योगदान के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान “भारत रत्न ” से नवाजा गया ।
भारत के प्रथम राष्ट्रपति बनकर भी वे सादा जीवन और उच्च विचार से देश की सेवा करने वाले राजेंद्र प्रसाद सादगी और सच्चाई के आजीवन पुजारी रहे ।
श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नीतीश कुमार सिंह उर्फ गोलू जी ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद छात्र जीवन से ही अलौकिक प्रतिभा के धनी थे। राजेंद्र प्रसाद जब छात्र थे तो उनके कॉपी में परीक्षक ने लिखा था।परीक्षार्थी परीक्षक से ज्यादा तेजस्वी है।
समारोह में डॉ अजीत कुमार मुकेश कुमार सिंह नितेश कुमार सिंह उर्फ गोलू जी अमित सिंह कुशवाहा विपुल कुमार यादव चंदन कुशवाहा निहाल कुमार राय अमित कुमार अभिषेक कुमार रोशन कुमार सर वन कुमार निहाल यादव शिवम कुमार अंकित शुक्ला एवं रितिक कुमार राय ने डॉ राजेंद्र प्रसाद पर पुष्पांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जयंती समारोह के अंत में नीतीश कुमार सिंह उर्फ गोलू जी ने किया ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।