आदर्श पब्लिक स्कूल ने आयोजित की देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह।
आदर्श पब्लिक स्कूल ने आयोजित की देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह। रिपोर्ट सुधीर मालाकार। महुआ (वैशाली )आदर्श पब्लिक स्कूल सूरतपुर में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ,छात्र छात्राओं ने डॉक्टर प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शंकर मालाकार में संबोधित करते हुए कहा कि राजेंद्र बाबू का जीवन साधारण जीवन उच्च विचार पर आधारित था ।देश के सर्वोच्च आसन पर होते हुए भी उनके अंदर तनिक भी पद की कोई घमंड नहीं थी। उनके बताए आदर्श पर चलकर ही इस देश के तरक्की हो सकता है ।इस मौके पर उपस्थित लोगों में शम्भू, मंतोष, मिथुन , अजीत, अभिषेक मिश्रा, ,कौशल, नेहाल, शिवम ,रीता, पुनम, अन्नू, सुचिता, मुस्कान, शिवांगी, रूपा आदि शिक्षक, शिक्षिका सहित अन्य शामिल थे।ने चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । अन्य वक्ताओं ने कहा कि हमें डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की तरह अपने जीवन को ढालना चाहिए तथा राजेंद्र बाबू की सार्वजनिक जीवन में सेवा की भावना को जगाने के प्रयास करना चाहिए ।