समाजसेविका की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा :- पीरो (भोजपुर)
1 min readसमाजसेविका की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा :-
पीरो (भोजपुर)
दिवंगत समाजसेविका राजकेशरी कुंवर की प्रथम पुण्यतिथि पर लहराबाद स्थित उनके निवास पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी नेता सुरेंद्र लहराबादी ने किया, समाजसेविका के पुत्र समाजवादी नेता व सेवक नेताजी संजय यादव ने अपनी माताजी के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान को प्रेरणास्रोत कहा। श्रधांजलि सभा मे उपस्थित सभी लोंगो ने उनको पुष्पर्जित कर नमन किये,कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण से की गई। श्रधांजलि सभा मे शामिल लोंगो ने उनकी याद को ताज़ा करते हुए कहाँ की समाज मे सभी को हमेशा दूसरे का मददगार होना चाहिए,श्रधांजलि सभा मे शामिल हुए लोगों मे समाजसेविका पुत्र नेताजी संजय यादव, सुरेंद्र लहराबादी,अनीश यादव, करीमन सिंह, मेघू सिंह, शोभनाथ सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, कमलेश, बब्लु यादव,बिनोद कुमार, सुनील सिंह,अमरजीत, धीरज, नीरज,ददनी सिंह,सुरेश, अखिलेश कुमार, नितीश, नारायण जी सहित दर्जनों लोग शामिल हुए,