सुपौल टरिया जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन।
सुपौल टरिया जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन। रिपोर्ट सुधीर मालाकार । महुआ (वैशाली) जिला पंचायती राज वैशाली के निर्देशानुसार सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्धार एवं उसके किनारे सोखता का निर्माण कार्यक्रम जल जीवन हरियाली के रूप में किया गया ।महुआ प्रखंड के सुपौल टरिया पंचायत के वार्ड संख्या 14 में कुआं का जीर्णोद्धार एवं सोखता का निर्माण किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड पंचायती राज अधिकारी रंजन कुमार ने फीता काटकर किया ।इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार राय , जे ई प्रतिमा कुमारी ,दिनेश पासवान, सुजीत कुमार लालटू ,बालेश्वर राय,सचिन कुमार सहित अन्य गण्यमान लोग उपस्थित थे। जल जीवन हरियाली के तहत ग्रामीण अंचलों में पुराने कुओं का जीर्णोद्धार करना एवं जल संग्रह करने के लिए सोखता का निर्माण करना है ।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध जल की आपूर्ति हो सके।