प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का सड़क दुर्घटना में मौत, शिक्षा जगत में छाई शोक की लहर।
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का सड़क दुर्घटना में मौत, शिक्षा जगत में छाई शोक की लहर।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर मुबारक ग्राम निवासी भागीरथ पासवान के पुत्र अमरेंद्र कुमार की मौत घर से विद्यालय जाने के क्रम में अज्ञात वाहन के द्वारा हो गया । मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं शिक्षा जगत में शोक की लहर फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के फतेहपुर मुबारक गांव निवासी भागीरथ पासवान के पुत्र अमरेंद्र कुमार पातेपुर के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अख्तियारपुर दोवहरा उर्दू विद्यालय में शिक्षक थे। सोमवार को पातेपुर जाने के क्रम में अज्ञात वाहन से कुचलकर उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर जैसे ही उसके गांव पहुंची गांव में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौत की सूचना मिलते हैं समाजसेवी शंकर भगत, सरपंच प्रेम कुमार, राकेश कुमार, कुणाल पासवान सोनू कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। शिक्षक संघ के नेताओं ने भी अमरेंद्र कुमार के मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।