December 2, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ विनायक गौतम को विजई बनाने हेतु कार्यक्रम हुई आयोजित  पूर्व एमएलसी श्री राम कुमार सिंह जी ने मार्गदर्शित किया

1 min read

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ विनायक गौतम को विजई बनाने हेतु,पूर्व एमएलसी श्री राम कुमार सिंह ने मार्गदर्शित किया।

हाजीपुर के निजी होटल में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ विनायक गौतम को विजई बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को पूर्व एमएलसी श्री राम कुमार सिंह जी ने मार्गदर्शित किया। इन्होंने कहा कि जन सुराज ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के प्रत्याशी डॉ. विनायक गौतम जन सुराज प्रत्याशी हैं डॉ. विनायक गौतम पेशे से डॉक्टर हैं और प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट हैं. इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नेतर हाट स्कूल से की है. इसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई देवराज उर्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर से और एमडी रेडियोलॉजी की पढ़ाई ग्रांट मेडिकल कॉलेज, सर जेजे हॉस्पिटल मुंबई से की है. इन्होंने दिल्ली, मुजफ्फरपुर, सासाराम, छपरा, बेतिया और मोतिहारी के मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दी हैं.
विनायक गौतम के पिता राम कुमार सिंह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं और माता डॉ. सुनीति पांडेय एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर में प्रिंसिपल रही हैं। श्री राम कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉ. विनायक गौतमअपने प्रत्याशी पुत्र के बारे में कहा कि आप सभी इन्हें एक बार मौका दीजिए, यह बहुत ही मधुर एवं व्यवहारिक व्यक्ति हैं जो आपकी प्रत्येक समस्याओं का निराकरण यहां से लेकर विधान परिषद तक करेंगे। प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम कहते हैं 13 महीने के अपने कार्यकाल में यह साबित कर दूंगा कि राजनीति समाज सेवा का माध्यम हो सकती है। उन्होंने विश्वास जताया है कि इस बार का चुनाव तिरहुत स्नातक क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
पूर्व विधायक सोनबरसा किशोर कुमार मुन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के सबसे कर्मठ सहयोगी उम्मीदवार हैं विनायक गौतम आप सभी इन्हें जाति धर्म की राजनीतिक से हटकर अपना मतदान करें।
वही जन सुरज के वरीय नेता श्वेता पांडे ने कहा कि डॉ साहब कई वर्षों से लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है, और इनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को मजबूत बनाना और विकास के नये आयाम स्थापित करना है, और इस क्षेत्र को एक नई दिशा देने में सहायक होगी।
इंद्र भूषण सिंह भूपेंद्र त्रिपाठी डॉक्टर विनय पासवान राजीव कुमार बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि डॉ. गौतम का शिक्षकों, स्नातकों और युवाओं की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव तिरहुत क्षेत्र में पढ़े-लिखे लोगों के साथ होने वाले धोखे को खत्म करने का एक संदेश देगा।
इमरान हसन अंसारी, शिक्षक चंद्रकेत शर्मा, सहित सैकड़ो समर्थकों की उपस्थिति में माहौल को उत्साह पूर्ण बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.