अहमद हुसैन साहब जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सचिव बनाए गए हैं
अहमद हुसैन साहब जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सचिव बनाए गए हैं
मधुबनी संवाददाता मो सालिम आजाद
मधुबनी ज़द यू अकलियती सेल के रियासती सदर अशरफ अंसारी ने जदयू के सीनियर लीडर अहमद हुसैन को जदयू अकलियती सेल के रियासती जनरल सेक्रेटरी के उहदे पर मुनतखिब किया है उन्होंने उम्मीद जाहिर किया है की अहमद हुसैन के रियासती जनरल सेक्रेटरी मुंतकिब होने से पार्टी रियासती सतह पर मजबूत होगी क्योंकि अहमद हुसैन एक फाल लीडर हैं उन्होंने 12 साल जिला सतह पर जिला सदर अकलियती सेल के उहदे पर रहकर संगठन को मजबूती करने सा काम किया है । साथ ही संगठन को पंचायत स्तर तक ले जाने का काम किया है। उधर जनरल सेक्रेटरी मुनतखिब होने पर अहमद हुसैन ने पार्टी के कौमी सदर वजीर आला जनाब नीतीश कुमार ,कारगुजार राष्ट्रीय सदर और राज्यसभा मेमबर संजय कुमार झा , रियासती सदर उमेश सिंह कुशवाहा, साबिक सभापति सलीम प्रवेज साहब और रियासी सदर अकलियती सेल असरफ अंसारी का शुक्र अदा किया है ।उधर अहमद हुसैन के रियासती जनरल सेक्रेटरी मुनतखिब होने पर उन्हें मुबारकबाद देने वालों में जदयू लीडर अब्दुल कैयूम, जिला अध्यक्ष फूले भंडारी,राजा चौधरी ,भरत चैघरी ,प्रकाश सिहं, विश्वजीत सिंह, तोहिद आलम, श्रीकांत यादव, के० डी० ठाकुर, मोहम्मद शफीक, गॉड सिंह,गुलाब साह, अखतर अंसारी ,आजाद शाह ,जहीर परसौनवी , केदारनाथ भंडारी, समीरूद्दीन अंसारी ,शईद अनवर, मोहम्मद मुस्तकीम ,फैज मोहम्मद,मो०नदीम ,मो०अलाउदीन,मेा० कलाम डाक्टर मो अकबर अंसारी वगैरह शामिल है