July 14, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

मोतिहारी :कालाजार से बचाव के लिए 15 जुलाई से होगा सिंथेटिक पाइरोथाइराइड का छिड़काव / नसीम रब्बानी

1 min read

मोतिहारी :कालाजार से बचाव के लिए 15 जुलाई से होगा सिंथेटिक पाइरोथाइराइड का छिड़काव / नसीम रब्बानी

– बरसात के बाद मलेरिया, कालाजार रोग बढ़ने की रहती है संभावना
– कालाजार से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग जरूरी

मोतिहारी, 14 जुलाई।
बरसात में मलेरिया, कालाजार रोग बढ़ने की संभावना रहती है । इससे बचाव के लिए घरों, खुले मैदानों, नालियों, या बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों, पानी जमा हुए स्थानों पर मलेरिया, कालाजार के मच्छरों की पैदाइश को रोकने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव बेहद जरूरी होता है। इन सभी प्रकार के रोगों से बचाव के लिए मच्छड़दानी का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी शरद चन्द्र शर्मा ने बताया पूर्वी चम्पारण में 15 जुलाई से  26 प्रखंड क्षेत्रों में कीटनाशकों का छिड़काव शुरू होने जा रहा है। साथ ही  जिले में कालाजार के खात्मे के लिए जिला स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा । जिससे कालाजार के मामलों में कमी आएगी। जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया पूर्वी चम्पारण को कालाजार से मुक्त करने के विभिन्न प्रखंडो में समय समय पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके लिये महादलित बस्तियों, झुग्गी-झोपडी में कालाजार से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ साथ सिंथेटिक पाइरोथाइराइड कीटनाशकों का छिड़काव किया जाता है। लोगों में कालाजार से बचाव के लिए तरह तरह के सुझाव, व परामर्श दिए जा रहे हैं । कालाजार रोग को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार काफी गम्भीर है। इसके उन्मूलन के लिये सभी को आस पड़ोस के वातावरण को साफ सुथरा रखने, शौचालय की सफ़ाई करने एवं मछड़दानी का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। वहीँ भिबीडीसीओ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कालाजार को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका एवं अन्य विभागों के समेकित प्रयास पर बल दिया गया है ।

– 15 जुलाई से 26 प्रखंडों में शुरू होगा छिड़काव:

सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया  कालाजार की बीमारी से बचाव के लिए  जिले के 26 प्रखंडों, दलित बस्तियों, में सिंथेटिक पाइरोथाइराइड का छिड़काव कल 15 जुलाई से शुरू किया जा रहा है । जिनलोगों को कालाजार की बीमारी हो जाती है उनका इलाज जिला अस्पताल के साथ कई अन्य अस्पतालों में भी मुफ्त किया जाता है। साथ ही इलाज के साथ आर्थिक सहयोग भी दिया जाता है । जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरदचन्द्र शर्मा ने बताया पहले कीटनाशक दवा का छिड़काव दीवार पर छह फुट तक होता था, अब वह पूरी दीवार पर हो रहा है।  वहीं इसके चक्र की अवधि को भी 60 से 66 दिनों तक किया गया है।

छिड़काव के वक्त ध्यान में रखने वाली बातें
– घर की दीवारों में पड़ी दरारों को भर दें
– अच्छी तरह से घर की सफाई करें। खाने-पीने का सामान, बर्तन, दीवारों पर टंगे कैलेंडर आदि को बाहर निकाल दें।
– भारी सामानों को कमरे के मध्य भाग में एकत्रित कर दें और उसे ढक दें।
–  रसोईघर, गौशाला सहित पूरे घर में पूरी दीवार पर दवा का छिड़काव कराएं।

कालाजार के निम्नलिखित लक्षण हैं
– रुक-रुक कर बुखार आना
– भूख कम लगना
– शरीर में पीलापन और वजन घटना
– तिल्ली और लिवर का आकार बढ़ना
– त्वचा सूखी और पतली होना
– बाल का झड़ना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.