राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की में राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया।
राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की में राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की में राष्ट्रीय संविधान दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का विधिवत उद्घाटन विधालय के प्रधानाध्यापक डाक्टर मोहम्मद शफीउज्जमां के द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि भारतीय संविधान के जनक डाक्टर भीमराव अम्बेडकर हैं उन्होंने ने संविधान के प्रारुप समिति की अध्यक्षता की थी। संविधान हमारे अधिकारों एवं कर्तव्यों को निर्धारित करता है।26 नवम्बर 1949 को हमारे संविधान को संविधान सभा के द्वारा अपनाया गया। हमारा संविधान सामंता स्वतंत्रता एवं न्याय के उन मुल्यों को रेखांकित करते हैं जो भारतीय लोकतंत्र की आधारशिला है। विधालय में चेतना सत्र के दौरान छात्रों को संविधान के महत्व के विषय में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच वाद, विवाद पेंटिंग, चित्रकला, पोस्टर बनाने आदि की प्रतियोगिता सामुदायिक चेतना,मानव श्रृंखला एवं संविधान के महत्व पर सम्बोधन आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रा अंचला,झुंकी,डाली,सरीता,आदया, एवं शाक्षी को मेडल एवं परस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक डाक्टर जयप्रकाश शर्मा, मिथलेश कुमार चौधरी, रमेश कुमार, रंजीत कुमार, राजेश कुमार,रजा हुसैन, डाक्टर मुंशीलाल मेहता, अभिषेक प्रताप सिंह, रविशंकर पासवान, आशुतोष कुमार, सौरभ कुमार,अमीर कुमार, मोहम्मद शरफुद्दीन, मोहम्मद आशिक, रोहित कुमार, राहुल कुमार, ज्योति कुमारी,संगीता कुमारी,निशात फातमा आदि के साथ ही विधालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।