नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित हुई रैली
नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित हुई रैली
ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट
जीविका दीदियों ने कहा नशा के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों ने रैली निकाली, इस दौरान जीविका दीदियों ने नशा मुक्ति अभियान का जोरदार समर्थन करते हुए कहा कि नशा के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। शराब के साथ ही अन्य तरह के नशीले पदार्थों के सेवन से बचने के लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है। विदित हो की 2016 में जीविका दीदियों के आवाहन पर ही पूरे राज्य में संपूर्ण शराबबंदी लागू की गई थी । 8 साल बाद इसकी सफलता को लेकर जीविका दीदियाँ आज भी गौरवान्वित होती हैं ।घरेलू हिंसा में काफी कमी आई है। जो परिवार नशे की वजह से टूट रहा था, वह अब संभल चुका है। मद्धय निषेध दिवस के अवसर पर सभी ग्राम संगठनों में जीविका दीदियों ने रैली निकालते हुए शपथ लिया और इसके साथ ही अपने समूह की बैठकों में नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु चर्चा किया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के नगर भवन में मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया और पटना से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम को देखा। कार्यक्रम में रिजवान ऐजाजी अधिवक्ता उत्पाद , अधीक्षक विजय कुमार, जीविका डीपीएम अनीशा, संचार प्रबंधक राजीव रंजन ,सामाजिक विकास प्रबंधक मसरूर अहमद, उज्जवल कुमार, कुणाल मिश्रा के साथ ही मद्धय निषेध विभाग की जिला स्तरीय टीम और सैकड़ो जीविका दिदिया उपस्थित थी।