November 26, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

शिक्षक के इंतजार में छात्र क्लास में और शिक्षक धूप का आनंद लें रहे हैं ।

1 min read

शिक्षक के इंतजार में छात्र क्लास में और शिक्षक धूप का आनंद लें रहे हैं ।

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के लाखों खर्च करने के बाद भी विद्यालयों में शिक्षा के नाम पर मात्र खाना पूर्ति का काम चल रहा है . यह स्थिति प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बेलवर घाट की है. इस विद्यालय में कुल 15 शिक्षक पदस्थापित है. मंगलवार को 10 शिक्षक उपस्थित रहने की बाते बताई गई. इसके बाद भी दिन के 11 बजे कुछ शिक्षक धूप के आनंद ले रहे थे तो कुछ शिक्षक इधर उधर टहल रहे थे. हालांकि बच्चे क्लास रूम में अकेले बैठे थे

और शोरगुल मचा रहे थे . लगता था कि इन शिक्षको को पढाने से कोई मतलब नही है. कई स्थानीय लोगो ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि इस विद्यालय में पढ़ाई लिखाई नही होती है. विद्यालय में जरुरत से ज्यादा शिक्षक है. ये सभी अपना हाजरी बनाकर इधर उधर घूमते रहते है. अगर ग्रामीण कुछ बोलते है तो ये लोग झगड़ने एवं केश करने की धमकी तक दे डालते है. सदाचार का पाठ पढ़ाने बाले ये शिक्षक ही कदाचार में संलिप्त है तो बच्चे को कौन देखेगा. विद्यालय की स्थिति बहुत ही खराब है. देखिये शिक्षको के देखादेखी बच्चे भी क्लास छोड़कर इधर उधर घूम रहे थे.

प्रधानाध्यापक मलय कुमार ने बताया कि हमलोग प्रभात फेरी किये है. इसलिये धूप में बैठे हुए है.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शुशील कुमार ने बताया कि सभी शिक्षकों पर जांच कर कारवाई किया जायेगा. इससे पूर्व भी दर्जनों शिक्षको पर इसी तरह के गतिविधि को लेकर विभागीय करवाई किया गया है. अपने कर्तव्य का पालन नही करने वाले शिक्षको पर कारवाई तय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.