जी ए इंटर स्कूल हाजीपुर में गुरुवार को पुरस्कार वितरण सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
जी ए इंटर स्कूल हाजीपुर में गुरुवार को पुरस्कार वितरण सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली श्रीमती रितु कुमारी, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली विनोद कुमार ठाकुर , बाल संरक्षण पदाधिकारी अमूल्य कुमार एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में चित्रकला , निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता के छात्रों को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने हेतु बच्चियों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए अवर न्यायाधीश रितु कुमारी ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। बच्चों को उन्मुक्त वातावरण में पढ़ने लिखने का अवसर मिलना चाहिए तथा समाज में व्याप्त बुराई को खत्म करने में युवा अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने हेतु सभी के सामूहिक प्रयास में साथ आने का आह्वान किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक विनोद कुमार ठाकुर ने कहां की हम सभी को सामूहिक प्रयास से बाल मजदूरी बाल व्यापार बाल विवाह जैसे बाल अपराध को खत्म करने में मिलजुलकर काम करने की आवश्यकता है। बच्चों के अधिकारों का हरण ना हो इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि वैशाली जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों को बताना, बच्चों के लिए बने कानून की जानकारी देना तथा भारत को बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाना है। आगत अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार झा ने किया। इस अवसर पर अधिकार मित्र संतोष कुमार , अमरेश कुमार , राजू कुमार , गुड्डू कुमार , कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर शालिनी भारती, शत्रुजीत कुमार इत्यादि ने बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से किया गया।