केयर प्रतिनिधि लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए कर रहे जागरूक / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readकेयर प्रतिनिधि लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए कर रहे जागरूक / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर किया जा रहा है जागरूक
– गाँव के साथ शहर में भी घूम रहा है कोविड जागरूकता रथ ।
मोतिहारी, 13 जुलाई।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए शहर के सभी वार्डो में केयर प्रतिनिधियों द्वारा लोगों से कोविड टीकाकरण कराने की अपील की जा रही है । मोतिहारी शहर के वार्ड संख्या 10 में केयर इंडिया के प्रतिनिधि शशांक शेखर व उनके सहयोगी घूमकर लोगों से कोविड टीका लगाये जाने को लेकर जानकारी ले रहे हैं। लोगों का सर्वे कर सूची तैयार की जा रही है। जिसमें टीकाकरण कराए लोगों के नाम , पता, मोबाइल नम्बर भी दर्ज किया जा रहा है। साथ ही लोगों द्वारा टीकाकरण की जानकारी प्राप्त होने पर उन्हें सही समय पर दूसरी डोज़ लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। सभी लोगों के शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के उद्देश्य से केयर इंडिया द्वारा लोगों में जागरूकता भी फैलाई जा रही है। शहर के 38 वार्डों में केयरकर्मियो द्वारा मुआयना भी किया गया। साथ ही टीकाकरण में जो लोग छूटे हुए हैं उनका भी अलग कॉपी में नाम, पता, मोबाइल नम्बर नोटकर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा एवं टीका स्थल की जानकारी दी जा रही है।
आम जनता को जागरूक कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन दी जा रही
शहर के वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि राजा खान ने बताया कि आम जनता को भी जागरूक कर के कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड19 की वैक्सीन दी जा रही हैं। सभी समाज के लोग वैक्सीन लेने के लिए जागरूक हैं । मोतिहारी शहर के लोगों में टीका लगवाने के प्रति काफी उत्साह है।
कोरोना से लड़ाई में सभी वर्गो का साथ जरूरी:
केयर डीटीएल अभय कुमार भगत ने कहा कि अब समाज के सभी जातियों, मजहबों के लोगों का कोरोना की इस लड़ाई में साथ जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से जागरूकता व टीकाकरण में पूरा सहयोग मिल रहा है। वे लोग बराबर सहयोग को तत्पर दिखाई दिए। ग्रामवासियों को भी कोविड 19 टीकाकरण के बारे में समझाने व जागरूक करने में सहयोग किया जा रहा है। जिसके कारण अच्छे ढंग से टीकाकरण हो रहा है।
– किसी के बहकावे में न आए भयमुक्त हो टीकाकरण कराएं:
मोतिहारी में वार्ड भर्मण के दौरान केयर कर्मी शशांक शेखर ने कहा टीकाकरण के बारे में किसी के भी बहकावे में न आयें। देश मे बना हुआ कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लेकर हम सभी कोविड 19 के अनेक रूपों से बच सकते हैं ऐसा मेरा विचार है। सभी लोगों को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। इससे परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा।
टीकाकरण के बाद भी निम्न कोविड प्रोटोकॉल का करते रहें पालन:-
-अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं ।
-मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
-हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें ।
-परस्पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
-कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छूएँ ।
-अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें , घरों में सुरक्षित रहें।