रासमंडल मंदिर गद्दोपुर में विश्व कल्याणार्थ हेतु एक दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया
एआईएसएफ ने महुआ एसडीओ को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली)ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने महुआ एसडीओ किसलय कुशवाहा से मुलाकात कर कई सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा । मांगो में मुख्य रूप से महुआ अतिक्रमण मुक्त कराकर छात्रावास का पुनः संचालन कराने तथा बाजार में वेंडर जोन बनाने की मांग की । इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश प्रियदर्शी ने कहा कि भगत सिंह हमारे आदर्श है,महुआ में उनके विचार पर चलने वाली कई जनसंगठन सक्रिय हैं । ऐसे में महुआ बाजार में भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग कई वर्षों से हो रही है । मंगरू चौक पर स्थित कल्याण छात्रावास का अतिक्रमण मुक्त कराकर पुनः संचालन नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में एआईएसएफ इसके लिए आंदोलन करेगी ।
इस प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश प्रियदर्शी,जिला उपाध्यक्ष आदर्श रंजन यादव,गौरव कुमार,अंकित पासवान शामिल थे।