बाल दिवस” के अवसर पर बी.डी.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
1 min readबाल दिवस” के अवसर पर बी.डी.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर “बाल दिवस” के अवसर पर हाजीपुर के पानापुर लंगा स्थित बी.डी.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव रितु कुमारी ने की ।इस दौरान विद्यालय के डाइरेक्टर अजिताभ कुमार ने शॉल मोमेंटो और पौधा देकर न्यायाधीश का स्वागत किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाये गये रंगोली और विभिन्न तरह के प्रदर्शनियों का अवलोकन प्राधिकार सचिव रितु कुमारी द्वारा किया गया। बच्चों के प्रदर्शनियों की तारीफ करते हुए सचिव रितु कुमारी ने बताया कि बच्चे देश की भविष्य होते हैं।आगे बढ़ने का अवसर देकर बच्चों को हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार किया जाना चाहिए,ताकि आने वाले समय में यहीं बच्चे देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। हर बच्चे में प्रतिभा होती है, अवसर प्रदान कर उसे निखारा जा सकता है। बच्चों के पहले शिक्षक उनके माता-पिता होते हैं, लेकिन स्कूल वह संस्थान है जहां बच्चों के चरित्र से लेकर भविष्य तक का निर्माण होता है।कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार से अमित किशोर वर्मा,अधिकार मित्र संतोष कुमार, पंकज कुमार, मुकेश कुमार,माधुरी कुमारी,अखिलेश कुमार सिंह सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक आदि मौजूद थे।