November 14, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

पातेपुर में पैक्स चुनाव का नामांकन 16 से 18 नवम्बर तक।

पातेपुर में पैक्स चुनाव का नामांकन 16 से 18 नवम्बर तक।
रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार ।
पातेपुर (वैशाली)प्रखण्ड में होने वाले पैक्स अध्यक्ष एवम प्रबन्ध कार्यकारणी सदस्य के लिए तृतीय चरण में होने वाले चुनाव का नामांकन 16 से 18 नवम्बर तक होना है,उसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है ।इस पैक्स चुनाव में कई पंचायत में अब तक निर्विरोध होने की बात सामने आ रही है ,वही अन्य पंचायत में कहीं आमने सामने तो कहीं त्रिकोणीय कहीं चतुष्कोणीय मुकाबला होने की बात सामने आ रही है ।अभी वर्तमान में महथी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह की पत्नी आराधना देवी के सामने पूर्व प्रतिद्वंदी इंद्रजीत सिंह की माँ मैदान में रहेगी । निलोरुकुन्दपुर में पैक्स अध्यक्ष शम्भू चौधरी के पूर्व प्रतिद्वंदी प्रविन्द चौधरी तो है ही इस बार सिकंदर राय के उम्मीदवार होने से मामला को दिलचस्प बना दिया । डभैच्छ पंचायत में पैक्स अध्यक्ष रंजीत चौधरी के सामने पूर्व पैक्स अध्यक्ष वीणा देवी जबकि उनका ही देवर अभिषेक कुमार उर्फ गुलती के नाम सामने आने से मामला दिलचस्प है ।बरडीहा में पैक्स अध्यक्ष सावन कुमार उर्फ शंकर के सामने प्रमोद राय एनआर कटा चुके है ।राघोपुर नरसंडा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ सोल्डनऔर मोरारी मिश्र में नजदीकी मुकाबला हुआ था किंतु इस बार नरेश राय एवम शंकर कुमार के खड़ा होने की संभावना से समीकरण का अंदाजा लगाना मुश्किल है ।मालपुर में पैक्स अध्यक्ष पिछले चुनाव में भारी मतों से जीत कर पैक्स अध्यक्ष बने थे ।इस बार निर्विरोध होने की संभावना पर एक प्रत्याशी के खड़ा होने से निर्विरोध होने की संभावना खत्म होती दिख रही है।पातेपुर प्रखण्ड प्रमुख पति सह व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय के निर्विरोध होने की संभावना अभी तक बनी हुई है।वैसे ही पूर्व उप प्रमुख पति रामनाथ पटेल जो लगातार पैक्स और समिति के कार्यरत रहे है उन्हें भी निर्विरोध होने की संभावना जताई जा रही है।डुमरा में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष संजीव सिंह को टक्कर देने स्थानीय पूर्व मुखिया सह मुखिया पति नरेश राय,पूर्व सरपंच भूषण राय चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा ने दिलचस्प बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.