महुआ के विभिन्न विद्यालयों में उत्सवी महौल में मना बाल दिवस समारोह ।
1 min readमहुआ के विभिन्न विद्यालयों में उत्सवी महौल में मना बाल दिवस समारोह ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ वैशाली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सिंघाड़ा स्थित संत जोसेफ स्कूल में सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं श्रीमती सीमा सिंह के नेतृत्व में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भारतीय व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सीमा सिंह ने बाल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा पंडित नेहरू को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।इस मौके पर विद्यालय की ओर से भारतीय व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट भोजन बच्चों के बीच में उसकी गुणवत्ता के बारे में बताई गई । बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के छतवारा स्थित सृजन पब्लिक स्कूल में प्राचार्य डी के सिंह के नेतृत्व में सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों के बीच में विभिन्न खेल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया ।