November 14, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन

1 min read

 

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन
(World Diabetes Day)- 14 नवंबर 2024

हाजीपुर-14.11.2024

आज दिनांक 14.11.2024 को सेन्ट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पूमरे, पटना में विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) के अवसर पर (# – “Breaking barriers, Bridging Gaps”) एक जागरूकता संगोश्ठी का आयोजन चिकित्सा निदेशक, डा. सुबोध कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर अ.मु.स्वास्थ्य निदेशक/प्रशासन डा. ए.के. ओझा, डा. संध्या किरण, अ.मु.स्वा.निदेशक/सामान्य एवं अस्पताल के अन्य चिकित्सकगण, पारामेडीकल कर्मचारीगण, मरीज तथा उनके परिजनगण शामिल हुए।

इस अवसर पर मधुमेह के प्रति लोगों में जागरूकता हेतु डा. संजय कुमार गुप्ता द्वारा लाइफस्टाइल एवं एक्सरसाइज के द्वारा मधुमेह को नियंत्रित रखने एवं डा. कौशल कुमार अ.मु.स्वा.निदेशक/फिजिसियन द्वारा मधुमेह से होने वाली किडनी रोगों के बचाव, डा. ए.के. ओझा, अ.मु.स्वा.निदेशक/शिशु रोग द्वारा छोटे-छोटे बच्चों में मधुमेह ना हो इसके प्रति सजगता तथा डा. संध्या किरण, अ.मु.स्वा.निदेशक/स़्त्री एवं प्रसूति रोग द्वारा गर्भवती महिलाओं में मधुमेह के प्रति जागरूकता के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से सारगर्भित जानकारी दी गई । उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों को भारत तथा विश्व में बढ़ते मधुमेह मरीजों की लगातार बढ़ोतरी होने के कारणों एवं उनसे बचाव कैसे किया जाए जैसी जानकारी दी गई ।

डा. सुबोध कुमार मिश्रा, चिकित्सा निदेशक द्वारा मधुमेह से संबंधित इस वर्ष के थीम “Breaking barriers, Bridging Gaps”के बारे में अपने अध्यक्षीय संबोधन में लोगों को जागरूक करने तथा रोकथाम एवं उचित सलाह देने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने और दूसरो को जागरूक करने हेतु आग्रह किया गया जिससे हमारा परिवार, समाज और देश मधुमेह बीमारी से होनेवाले नुकसान से बच सके।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.