November 14, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

बच्चे देश के भविष्य हैं-

1 min read

बच्चे देश के भविष्य हैं-

गुरुवार को फुलवारीशरीफ के सुप्रसिद्ध स्टार कम्प्युटर इंस्टीच्युट के निदेशक प्रवेज आलम ने बच्चों को चिल्ड्रेन डे के अवसर पर उपहार देते हुए कहा कि बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जो कि 14 नवम्बर को पैदा हुए इसलिए उनकि याद में हर साल पूरे देश में बाल दिवस मनाया जाता है । तरन्नुम मैम ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू को बच्चों के प्रति बेहद प्रेम और लगाव था, बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। बच्चों के लिए बेशुमार प्यार, लगाव और उनके लिए किए गए कार्यों को लेकर जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर हर वर्ष बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। शहजाद सर ने कहा कि नेहरू कहते थे कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिए ये जरूरी है कि उन्हें प्यार दिया जाए और उनकी देखभाल की जाए, जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। वहीं मुनतेहत सर ने छात्राओं को कलम उपहार देकर उसके महत्व के बारे में समझाया कि इंसान को कलम कि शक्ति को समझना चाहिए ये नहीं देखें कि कलम सस्ता या महंगा है क्योंकि महंगे या सस्ते कलम दोनों का महत्व बहुत ही ज्यादा होता है वहीं ईरफान सर ने कहा कि एक छोटी सी कलम इंसान को किस मकाम पर ले जाएगी कोई नहीं जानता इसलिए जो कलम कर सकती है वो तलवार बिल्कुल नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.