विषय: जिला स्तरीय आजाद सर्वाइवल कलेक्टिव नेटवर्क एवं समुदाय के लोगों के साथ रोड मैप बैठक की बैठक की गई
विषय: जिला स्तरीय आजाद सर्वाइवल कलेक्टिव नेटवर्क एवं समुदाय के लोगों के साथ रोड मैप बैठक की बैठक की गई
दिनांक: 13 नवंबर 2024
मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड अंतर्गत महिशाम पंचायत के वार्ड नंबर 6 में जिला स्तरीय आजाद सर्वाइवल कलेक्टिव नेटवर्क के बच्चों, वार्ड सदस्य जमीला खातून, जीविका के दीदी, बच्चों के अभिभावक, ट्यूशन शिक्षिका सजना परवीन और समुदाय के लोगों के साथ रोड मैप की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान, आजाद नेटवर्क के बच्चों ने अपनी समस्याएं रखीं और पूर्व में रोड मैप की बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें हल हो चुके मुद्दों पर चर्चा की गई और बच्चों की समस्याओं पर समाधान निकल गया।
बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए:
1. वार्ड में स्टिक लाइट की कमी: पूर्व में 09 स्टिक लाइट लगी थीं, लेकिन अभी भी 15 और स्टिक लाइट की कमी है। इस मुद्दे पर चर्चा की गई और समाधान निकल गया।
2. पंचायत में पुस्तकालय की कमी: आजाद सर्वाइवल कलेक्टिव नेटवर्क के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि मुखिया जी को आवेदन पत्र देकर जीपीडीपी में जुड़वा कर समस्या का समाधान किया जा सकता है।
3. अनाथ बच्चों का चिन्हित करना: वार्ड में दो अनाथ बच्चों का चिन्हित किया गया और स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने पर सहमति जताई गई।
4. लेबर कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगवाना: जिला स्तरीय आजाद सर्वाइवल कलेक्टिव नेटवर्क के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कल अपने पंचायत में लेबर डिपार्टमेंट के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी के द्वारा अपने पंचायत में लेबर कार्ड बनवाने हेतु कैंप लगवाएंगे, जिससे समुदाय के लोगों को लाभ मिलेगा।
5. वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर कैंप लगवाने की आवश्यकता है जिस समुदाय के लोगों को इसका लाभ मिलेगा!
इस बैठक में समुदाय के लोगों ने अपनी सहमति जताई और आजाद सर्वाइवल कलेक्टिव नेटवर्क के द्वारा लिए गए निर्णयों का समर्थन किया।