पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर सम्मानित हुये शशि भूषण कुमार
1 min readपंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर सम्मानित हुये शशि भूषण कुमार
वैशाली के सांस्कृतिक पुरुष है शशि भूषण: शालिग्राम सिंह अशांत
हाजीपुर शहर के मेदनीमल में टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पुण्यतिथि पर बिहार के चर्चित और वरिष्ठ साहित्यकार शालिग्राम सिंह ‘अशांत ‘ ने आज डॉ शशि भूषण कुमार को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुये कहा कि शशि भूषण वैशाली के सांस्कृतिक पुरुष है। ये वैशाली के पहले व्यक्ति है जिन्हें हम वैशाली के सांस्कृतिक पुरुष की सम्मान जनक उपाधि से विभूति कर रहे हैं। शिक्षा,पत्रकारिता,साहित्य सेवा एवं मातृभाषा की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले इस युवा व्यक्तित्व ने तो नेपाल की धरती काठमांडू में भी भारत,नेपाल,बांग्लादेश एवं भूटान जैसे सार्क देशों के प्रतिनिधियों के बीच दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा पत्रकारिता सम्मेलन- 2024 में अपनी वैशाली की मातृभाषा बज्जिका का डंका बजाया है, जिसमें मुख्य अतिथि नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी एवं नेपाल के उप प्रधान मंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ थे।
उन्होंने ने यह भी कहा कि वैशाली में पिछले दो वर्ष लगातार भारत,मॉरिशस,नेपाल और बांग्लादेश के सैकड़ों प्रतिनिधियों को बुला कर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया।जिसमें मॉरिशस के पूर्व उप प्रधान मंत्री हरीश बुद्धू की पत्नी एवं मॉरिशस सरकार द्वारा नियुक्त भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की चेयरमैन
अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक संवाहिका डॉ सरिता बुद्धू ,नेपाल के प्रधान मंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर प्रकाश सिलीवल,सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंटरनेशनल काठमांडू के अध्यक्ष राजू लामा,बांग्लादेश के हैलो ढाका के सम्पादक अब्दुल रहमान,केरल एवं नागालैंड के पूर्व राज्यपाल श्री निखिल कुमार,पद्मश्री डॉ शांति राय,पद्मश्री डॉ जे के सिंह,पद्मश्री किसान चाची,पद्मश्री बिमल जैन,
बिहार राज्य होमिओपैथी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कुमार,पटना दूरदर्शन के प्रमुख डॉ राज कुमार नाहर,बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ अतिथि के रूप में पहुंचे थे।वैशाली की सांस्कृतिक चेतन के लिए यह भी एक एतिहासिकता गढ़ता है।
वहीं मौके पर उपस्थिति बज्जिका के वरिष्ठ कवि शंभू शरण मिश्र ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि इस पावन दिवस पर उपस्थिति है और शशि भूषण जी जैसे बहुमुखी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। हम इनके अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति और प्रगति की कामना करते है।जबकि शशि भूषण जी ने कहा कि मेरे अभिभावकों ने मुझे सम्मान दे कर मेरी जवाबदेही और बढ़ा दी है। आप सभी के आशीर्वाद से मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करता हूं और करता रहूँगा ताकि के साहित्य और सांस्कृतिक वैभव को और भी अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर बढ़ाया और गरिमामय बनाया जा सके ताकि महात्मा बुद्ध की कर्मभूमि ,भागवान महावीर की जन्मभूमि और आम्रपाली की रंग भूमि से सांस्कृतिक चेतना के माध्यम से पूरे विश्व में शांति और अमन का संदेश जन-जन जा सके और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विश्व में शांति-अमन स्थापित हो के पहल को सशक्त प्रदान कर सके।
इस अवसर पर सुश्री कुमारी पिंकी,श्रीमती रेणु शर्मा,श्रीमती रूबी कुमारी एवं श्रीमती सुष्मिता वर्मा उपस्थिति थे।