मदरसा इस्लामिया भौआड़ा के चमकते सितारे कद्र शिक्षक डॉ अनीसुर रहमान इस्लामी : अब्दुल अल्लाम मुमताज इस्लामी
1 min readमदरसा इस्लामिया भौआड़ा के चमकते सितारे कद्र शिक्षक डॉ अनीसुर रहमान इस्लामी : अब्दुल अल्लाम मुमताज इस्लामी
मधुबनी संवाददाता मो सालिम आजाद
परिवर्तन एक अपरिहार्य प्राकृतिक प्रक्रिया है इसकी गति समय और स्थान की प्रकृति पर निर्भर करती है कभी कभी यह गति तेज होती है और कभी-कभी धीमी होती है और यह शिक्षा के क्षेत्र में कैसे प्रतिक्रिया करती है, जहां ज्ञान की सीमाओं का विस्तार हो रहा है, यह और भी महत्वपूर्ण है दिन-प्रतिदिन और परिणामस्वरूप बदले हुए परिदृश्य में अतीत की पद्धतियाँ अप्रचलित होती जा रही हैं
मदरसों की शिक्षा प्रणाली में ज्ञान के स्रोत और संसाधन विविध और व्यापक हो गए हैं और शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी विविधता की आवश्यकता है पृष्ठभूमि कि शाचा नीति आयोग के सदस्यों का चयन किया गया है, यह सम्मान की बात है कि इस समिति में एक ट्रस्टी मदरसा इस्लामिया भवारा के मूल्यवान शिक्षक डॉ. अनीसुर रहमान इस्लामी हैं समुदाय को उनकी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार बिना किसी बाधा या कठिनाई के शिक्षा प्राप्त हो सके
नवनिर्वाचित सदस्यों एवं मित्रों को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ