स्वराँजलि संस्था ने नामांकन से वंचित छात्रों के लिए पुनः नामांकन आदेश राज्य सरकार से निर्गत कराने को लेकर स्थानीय विधायक सह पूर्व मन्त्री श्री नंदकिशोर यादव जी के सिटी स्थित कार्यालय में डा .ध्रुव कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
स्वराँजलि संस्था ने नामांकन से वंचित छात्रों के लिए पुनः नामांकन आदेश राज्य सरकार से निर्गत कराने को लेकर स्थानीय विधायक सह पूर्व मन्त्री
श्री नंदकिशोर यादव जी के सिटी स्थित कार्यालय में डा .ध्रुव कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट
पटना सिटी । नामांकन से वंचित छात्रों
के लिए पुनः नामांकन आदेश राज्य सरकार से निर्गत कराने को लेकर आज स्थानीय विधायक सह पूर्व मन्त्री
श्री नंदकिशोर यादव जी के सिटी स्थित कार्यालय में डा .ध्रुव कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। साथ में
राजा पुट्टु , नितिन कुमार वर्मा ,नेक आलम मौजूद थे
स्वराँजलि संस्था के महासचिव
डा .ध्रुव कुमार नें लिखित ज्ञापन में
निम्न बिंदुओं पर माननीय श्री नंदकिशोर यादव जी क़ा ध्यान आकृष्ट
कराया है :
1. नामांकन से वंचित राज्य के हजारों
छात्रों क़ा नवम वर्ग में पंजीयन
नहीं हो सकेगा ।
2. एक वर्ष उनका कैरियर बर्बाद हो
हो जाएगा .
3. नामांकन क़ा आदेश निर्गत करने
के लिए माननीय विधायक श्री
नंदकिशोर यादव जी व राज्य
सरकार से निवेदन किया गया है .
3. ज्ञातव्य हो क़ी कोरोना के कारण
सरकार द्वारा विद्यालय बंद कर
दिया गया ।
4.उसी काल में अधिसंख्य छात्र
बीमार हो गए ।
5. नामंकन से वंचित छात्र इस उम्मीद
में थे की पुनः नामांकन क़ा आदेश
निकलेगा और
6. इधर कल बिहार विद्यालय परीक्षा
समिति नें नवम वर्ग क़ा पंजीयन
हेतु तिथि घोषित कर दी है।
7. अगर नामाकन आदेश नहीं
निकलता है तो छात्रों क़ा एक वर्ष
क़ा भविष्य अधर में लटक जएगा .
और वे पंजीयन से वंचित रह
जाएंगे .
8. स्थानीय स्तर व राज्य स्तर पर
छात्रों के प्रति सहानभूति की
आवश्यकता है।
अतः आपसे विनम्र
निवेदन है कि आप छात्रहित का ध्यान रखते हुए अपनी ओर से राज्य
सरकार से पहल कर छात्रों क़ा नामांकन हेतु आदेश निर्गत करा यश
के भागी बनें ।