डॉ मनोज ने बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अनियमितता के खिलाफ राज्यपाल से की शिकायत ।
1 min readडॉ मनोज ने बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अनियमितता के खिलाफ राज्यपाल से की शिकायत । (कुलपति पर जात-पात करने का लगाया आरोप) रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली)बिहार प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंह ने
बी .आर. ए बिहार विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के संबंध में बिहार के राज्यपाल से मिलकर की कुलपति पद का दुरुपयोग करने कि ,की शिकायत ।ध्यान आकर्षित करते हुए डॉ मनोज ने बताया की बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा जात-पात किया जाता है ।अपने जाति के लोग को ही अधिकारी एवं प्रिंसिपल बनाया जाता हैं ।कोई समस्या लेकर कोई मिलना चाहता है तो समय नहीं देते हैं ,हिटलर की तरह कार्य कर रहे हैं ।प्रिंसिपल बनाने से लेकर अधिकारी बनने तक का कार्य मनमानी तरीके से नियम को ताक पर रखकर करते हैं । जूनियर को प्रिंसिपल बनाते हैं और सीनियर बेचारे घूमते रहते हैं ।विश्वविद्यालय में कोई भी कार्य बिना पैसा से नहीं होता है ।
महाविद्यालय के नये संबंधता के लिए पैसे की मांग की जाती है। जो पैसा नहीं देता है,उसको रिजेक्ट कर दिया जाता है । इस तरह अनेक अनियमितता व्याप्त है।
राजपाल ने संज्ञान लेते सभी बिंदुओं का जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।