दिवंगत सुरेंद्र शास्त्री को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ।
1 min readदिवंगत सुरेंद्र शास्त्री को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) जिले के प्रखर समाजसेवी, पूर्व जिला पार्षद, महुआ विधानसभा से दो-दो बार दो राजनीतिक दलों से पूर्व उम्मीदवार ,महुआ प्रखंड क्षेत्र के कुशहर ग्राम निवासी दिवंगत सुरेंद्र पासवान शास्त्री की श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि। बताते चले की पिछले दिनों स्वर्गीय शास्त्री की आकस्मिक निधन हो गई थी, जिसे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई थी ।उनके श्रद्धा कर्म के अवसर पर कबीर मतानुसार हवन का कार्यक्रम किया गया, तत्पश्चात उपस्थित सामाजिक, राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।विभिन्न राजनीतिक दल के नेता उनके निवास पर आकर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की ।राजापाकर विधानसभा से कांग्रेस विधानसभा सदस्या प्रतिमा कुमारी दास ने पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।श्रद्धांजलि देने वालों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दल के नेतागण उपस्थित थे। महुआ नगर परिषद सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव ,पूर्व उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार राय, रालोजपा नेता पारस गुप्ता, जदयू नेता उमेश कुमार सिंह, अजब लाल राय, सुधीर मालाकार ,मनोज कुमार ,मनीष कुमार यादव ,दिनेश राय सहित हजारों लोग उपस्थित थे। दिवंगत शास्त्री जी नाटक रंगमंच के बेताज बादशाह थे ।उनकी स्मृति में उनके पुत्र एवं उनके सहयोगियों द्वारा नयनतारा नाटक का भी मंचन किया जाएगा ,जिसकी जानकारी डॉक्टर सुरेश गुप्ता ने दी।