November 9, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

हर्षोल्लास एवं आस्था के साथ छठ महापर्व मनाया गया ।

हर्षोल्लास एवं आस्था के साथ छठ महापर्व मनाया गया ।

चार दिवसीय सूर्योपासना का छठ महापर्व बड़े ही आस्था के साथ धूमधाम एंव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
यह पर्व बड़े ही अनुशासित ढंग से की जाने वाली पर्व थी । व्रती से लेकर परिवार के सदस्य तक डरे डरे इस पर्व के नियमों का पालन करते हैं । महीनों से लोग पर्व की तैयारी में लगे थे। लोगों के मन में यह भी भय रहता था कि किसी तरह की भूल चुक न हो जाए । प्रथम दिन नहाए खाय से शुभारम्भ हो चौथे दिन प्रातःकालीन भगवान सूर्य को अर्घ्य दे विधि विधान के तहत समापन किया गया । इस दौरान नदी तलाब के घाटों को विभिन्न प्रकार के सजावटों से सजा कर अर्घ्य देने का काम किया गया । इस मौक़े पर नये नये वस्त्र पहन खुशियां मनाई । प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगी रही । कुल मिलाकर छठ महापर्व शान्तिपूर्ण माहौल में मनाई गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.