आस्था और पवित्रता का महापर्व छठ सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न ।
1 min readआस्था और पवित्रता का महापर्व छठ सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न ।
शिक्षिका अनिता सिंह, कुमारी अमिता एवं कुमारी ज्योति ने दी छठ पर्व की बधाई ।
आदिल शाहपुरी
वैशाली:- नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महमदपुर टोले सेहान की शिक्षा अनिता सिंह ने अपने परिवार नेता जी , राहुल कुमार , के साथ परयां मुजफ्फरपुर में एवं कुमारी अमिता सिंह अपने मैके में पति मृत्युंजय सिंह बेटी कोमल कुमारी एवं समस्त परिवार के साथ एवं कुमारी ज्योति पति पल्लव कुमार , नैन्सी कुमारी के साथ अपने मैके पैगम्बरपूर मुजफ्फरपुर में सौहार्दपूर्ण वातावरण में समस्त परिवार के साथ आस्था और पवित्रता का महापर्व छठ पूजा सूर्यास्त तक रौना मयीया के चरणों में समर्पित कर अपने आस्था को पूरा कर लोगों को एवं अपने परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं छठ पर्व का दी इस अवसर पर दूरभाष पर विधालय के शिक्षक श्री एजाज अहमद आदिल शाहपुरी एवं शमां परवीन एवं अमीरुल हक़ साथ ही शबाना फिरदौस, मोहम्मद शाहिद , शिक्षिका शबनम आरा एवं छात्र एवं छात्राएं हस्सान आदिल, अर्सलान आदिल , इकराहयात, मोहम्मद अली ने भी तोतली भाषा में छठ पर्व की बधाई दी । साथ ही महुआ नगर पार्षद वार्ड नंबर १३ के समाजी कार्यकर्ता एवं जदयू के युवा कार्यकर्ता लग्नशील क्रिया मेंशील भाई राजकमल जैसवाल ने अपने परिवार के साथ महुआ नदी घाट पर छठ पर्व धूमधाम से मनाई और परिवार को एवं साथियों को पर्व का हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।