कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी,ने बताया कि नगर पंचायत के 18 छठ घाटों की साफ सफाई करायी गयी है
आस्था का महा पर्व छठ की पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस मौके पर एसडीओ किशलय कुशवाहा, अंचल अधिकारी अंशु कुमार , थाना अध्यक्ष रौशन कुमार , ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रखंड क्षेत्र के गोरौल , सोंधो , हुसेना , पिरापुर , सहित अन्य छठ घाटों को निरीक्षण किया , वहीं नगर पंचायत मुख्य पार्षद नागेंद्र दास , कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी,ने बताया कि नगर पंचायत के 18 छठ घाटों की साफ सफाई करायी गयी है. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नागेंद्र दास, कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी बुधवार को संयुक्त रूप से जानकारी दी है की वाया नदी पर छठ घाट बनाया गया है. उसकी साफ सफाई करायी गयी है. 12 पोखर की भी साफ सफाई करायी गयी. यह पोखर वार्ड 8 से 14 वार्डो मे है. चकब्यास गाँव स्थित पोखरा को आधुनिक ढंग से सजायी गयी है. इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के 28 पोखर के अलावे वाया नदी और गंडक नहर मे भी छठ घाट बनाये गये है.