वैशाली जिले के मशहूर साइकिलिस्ट रतन रंजन को अज़रबैजान के राजदूत एल्चिन हुसैनली ने दूतावास बुलाकर किया सम्मानित
1 min readवैशाली जिले के मशहूर साइकिलिस्ट रतन रंजन को अज़रबैजान के राजदूत एल्चिन हुसैनली ने दूतावास बुलाकर किया सम्मानित
पर्यावरण संरक्षण को लेकर साइकिल से बिहार वैशाली जिले के बेलवर गांव बेलसर थाना प्रखंड पटेढी बेलसर निवाशी रतन रंजन ने 5 महीने में साइकिल से संपूर्ण भारत भ्रमण कर 49000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। रतन रंजन भारतीय साइकिल चालक परिसंघ के अध्यक्ष है। जिनके साथ दिल्ली में 5000 साइकिलिस्ट जुड़े हुए है समय समय पर दिल्ली में पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता को लेकर दिल्ली में सभी दूतावासों और मंत्रालय के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया जाता है। दिनांक 27/10/24 को अज़रबैजान दूतावास के साथ COP29 के अवसर पर 200 साइकिलिस्टों के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया गया था रतन रंजन के इस साहसिक कार्य को देखते हुए अज़रबैजान के राजदूत एल्चिन हुसैनली ने दूतावास बुलाकर प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया