विभिन्न फलों से लेकर अन्य पूजन सामग्रियों की लोग कर रहे खरीदारी
1 min readविभिन्न फलों से लेकर अन्य पूजन सामग्रियों की लोग कर रहे खरीदारी
महुआ। रेणु सिंह
लोक आस्था का महापर्व छठ के लिए पूजन सामग्रियों की खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ से मंगलवार को महुआ बाजार अस्त व्यस्त हो गया। यहां जगह-जगह दुकानदार पूजन सामग्रियों की दुकान छान रखे हैं। जहां पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। इससे बाजार अस्त व्यस्त हो जा रहा है।
यहां गांधी चौक, बच्चन शर्मा स्मारक, गोला रोड, पातेपुर रोड, समस्तीपुर रोड, मुजफ्फरपुर रोड, थाना चौक, पुराना बाजार, जवाहर चौक, मंगरू चौक आदि स्थानों पर छठ पूजन से संबंधित सामग्रियों को दुकानदार सड़क किनारे दुकान छान रखे हैं। जहां पर खरीदारी के लिए भीड़ हो रही है। सबसे ज्यादा तो फलों के दुकान पर ग्राहक उमड़ रहे हैं। यहा सेब, संतरा, केला, बेदाना, नाशपाती, अनानास, पानी फल, नारियल, अमरूद, ईख आदि की खरीदारी कर रहे हैं। बताया गया कि इस पर्व पर सारे मौसमी फल छठ माई को अर्पित किए जाते हैं। बाजार में सबसे ज्यादा केले के घौंद आई है। जगह-जगह दुकानदार केले की मार्केट बना रखे हैं। जहां खरीदार पहुंच रहे हैं। अभी केले का भाव आसमान छू रही है जैसा घौंद वैसा दाम दुकानदार बता रहे हैं। ग्राहकों को टटोलकर भी दुकानदार सामग्रियों की दम कहते हैं। इधर पर्व करने के लिए महिलाएं मिट्टी के चूल्हे बनाने में मशगूल थी। इस पर्व पर मिट्टी के नए चूल्हे पर आम की जलावन से खरना का प्रसाद बनाया जाता है।