नहा खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुभारंभ।
नहा खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुभारंभ। रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली) बिहार के महान लोक आस्था का पर्व छठ का शुभारंभ नहा खाय के साथ हो गई है । छठवर्ती द्वारा पवित्र भाव से विभिन्न जलाशयों में स्नान कर कद्दू की सब्जी एवं भात का भोग लगाया। यह पवित्र पर्व पवित्रता के लिए जानी जाती है। इसमें तनी भी भूल चुक ना हो इसे छठवर्ती पूरा ध्यान रखते हैं। प्रथम दिन नहा खाय ,दूसरे दिन खरना,तीसरे दिन संध्या अर्घ्य तथा चतुर्थ दिन प्रातः कालीन अर्घ्य के साथ यह व्रत की पूर्णाहुति होती है। वैशाली जिले के प्रत्येक हिस्सों में यह पर्व बड़े ही भक्ति भाव के साथ आयोजित हो रहे हैं ।विभिन्न विद्यालयों में छठ महा पर्व महोत्सव मना कर बच्चों को हमारी संस्कृति से अवगत कराने का प्रयास किया गया है ।इसी कड़ी में महुआ के संत जोसेफ स्कूल, सिंघाड़ा, आदर्श पब्लिक स्कूल सुरतपुर सहित अन्य स्कूलों में बड़े भक्ति भाव के साथ छठ महोत्सव का आयोजन किया गया है ।छठ व्रत को लेकर गांव में परदेसियों का आना शुरू हो गया है ।बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है ,वहीं बाजारों की रौनक बनी हुई है।